Job- बागेश्वर में आयोजित हो रहा है रोजगार मेला, ऐसे करें आवेदन

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

बागेश्वर। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला सेवायोजन कार्यालय, बागेश्वर द्वारा दिनांक- 15 दिसम्बर 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर में एक दिवसीय रोजगार मेले में NTTE पन्तनगर शिक्षा केन्द्र को आमंत्रित किया गया है, जिनके द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की नीम योजना के अधीन जनपद के शिक्षित बेरोजगारों तथा आदर्श सांसद ग्राम मजकोट के बेरोजगारों के लिए (सीखो और कमाओ) उद्देश्य से चयनित अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स पन्तनगर तथा सानंद (अहमदाबाद) में दो वर्षीय / तीन वर्षीय डिप्लोमा इन ऑटोमोबाईल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में निःशुल्क डिप्लोमा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

new-modern

जिला सेवायोजन अधिकारी, बागेश्वर की ओर से जारी सूचना के अनुसार टाटा मोटर्स पन्तनगर में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को रू0 11.824/- प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा तथा टाटा मोटर्स सानंद (गुजराथ) हेतु चयनित अभ्यर्थियों को 12,850/- प्रतिमाह स्टाइपेंड के अतिरिक्त 8000 से 15000 रू० प्रत्येक छः माह के बाद स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

इसके अतिरिक्त कम्पनी के द्वारा वर्किंग लंच, यातायात, कैन्टीन, ड्रेस सुविधा अनुमन्य है। 18-23 आयु वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण (महिला 40% से उत्तीर्ण तथा पुरुष 50 % अंकों से उत्तीर्ण हों)/आईटीआई (2 वर्षीय ट्रेड-फीटर, इलेक्ट्रीशियन, मशिनिष्ट, एमएमवी, पेन्टर जनरल, इलैक्ट्रोनिक, मैकेनिक, टर्नर, टेक्निशियन,ऑटोमोटिव) अर्हता वाले इच्छुक शिक्षित बेरोजगार अपने समस्त मूल शैक्षिक योग्यता एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में स्वयं के व्यय पर लिखित परीक्षा में सम्मिलित होकर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8588059149 अथवा जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।