Almora:: होटल में ठहरे युवक का शव मिला

Almora:: The body of the young man staying in the hotel was found अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2022- अल्मोड़ा के धारानौला में एक होटल में ठहरे…

Almora:: The body of the young man staying in the hotel was found

अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2022- अल्मोड़ा के धारानौला में एक होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। होटल में पुलिस को युवक का शव बरामद हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।


पुलिस की जानकारी अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 22 वर्षीय मृतक दीपक शर्मा पुत्र हरेंद्र शर्मा बीते तीन नवंबर से अल्मोड़ा धारानौला स्थित एक होटल में रह रहा था।

इधर, रविवार को देर तक युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर होटल कर्मी वहां पहुंचा। दरवाजा अंदर से लॉक नहीं था ,अंदर देखने पर युवक बेसूध हालत में पड़ा था।

जिसके बाद होटल स्वामी ने मामले की सूचना धारानौला चौकी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मौत की खबर परिजनों को दे दी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया।