shishu-mandir

इग्नू ने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

नैनीताल। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्ववविद्यालय (इग्नू) प्रभारी प्रो0 ललित तिवारी ने बताया है कि विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा (टीईई) जून, 2022 के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल (प्रैक्टिकम) और इंटर्नशिप रिपोर्ट आदि जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बताया कि इग्नू की टर्म एंड परीक्षाएं 22 जुलाई 2022 से आयोजित होने वाली हैं, और ये 5 सितंबर 2022 तक समाप्त हो जाएंगी। इन परीक्षाओं की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो शिक्षार्थी टीईई जून 2022 के लिए अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके और जो अपनी वैधता के अंतिम चरण में हैं, उन्हें तुरंत क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

बताते चलें कि इग्नू के सत्र जुलाई 2022 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इग्नू की बेवसाइट पर दिये गये लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से दिनाँक 31 जुलाई, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। इग्नू में वर्तमान में जुलाई 2022 हेतु पुनःपंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की भी प्रक्रिया चल रही है। पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।