पिथौरागढ़ में प्राकृतिक आपदा से निपटेंगे आपदा मित्र, विधायक महर ने शिविर में जाकर किया प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
fire broke out

र में विधायक मयूख महर ने पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ निरंतर साहसिक गतिविधियों को संचालित कर आइ संस्था ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।

new-modern


कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जगदीश कलौनी ने बताया कि राज्य के 11 जनपदों में प्रथम चरण में चयनित 25-25 युवकों को आपदा मित्र के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इन युवाओं को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ ही प्राथमिक उपचार, रिवर क्रासिंग, जुमारिंग, रैपलिंग आदि की सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।


मुख्य प्रशिक्षक विश्वदेव पांडेय बासू ने संस्था के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधायक महर सोमवार को भी प्रशिक्षण स्थल पहुंचे और उन्होंने संस्था को हर स्तर पर सहयोग देने की बात कही। इस शिविर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षक बासू पाण्डेय, चंचल प्रसाद, पूनम खत्री, मुकेश गिरी, पवन कुमार, अभिषेक भण्डारी, लोकेश पवार प्रशिक्षण दे रहे हैं।