Almora: टीबी (Tuberculosis)मुक्त अभियान के तहत चलाया अभियान

editor1
1 Min Read

Almora: Campaign launched under Tuberculosis free campaign

अल्मोड़ा, 03 अप्रैल 2022- ‘हैल्थ एण्ड वैलनस सेन्टर’ उपकेन्द्र माल गाँव में ‘टीबी (Tuberculosis)मुक्त अभियान कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जनजागरुक गोष्ठी का आयोजन किया।


इस मौके पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनन्द मेहता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया ।


इस कार्यक्रम में भारत सरकार के संकल्प 2025 तक ‘टीबी (Tuberculosis)मुक्त भारत अभियान’ के लिए
घर- घर जाकर टी० बी० रोग के लक्ष्ण व जाँच की ।

एवं इलाज की पूरी जानकारी पर विस्तृत चर्चा की। प्रत्येक चयनित, ईलाज ले रहे टीबी मरीज को प्रत्येक महिने पौष्टिक पोषण भत्ता 500 रुपए प्रति महिने उसके खाते में डाले जाने की जानकारी भी दी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह ने मेरा गाँव टीबी मुक्त रहे इस लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग व स्वास्थ्य विभाग अल्मोड़ा का आभार जताया।

Tuberculosis
Tuberculosis


गाँव भ्रमण में उपकेन्द्र माल गाँव की “मिड लेवल हैल्थ- प्रोवाइडर” रिया जोशी, आशा कार्यकर्ती बसन्ती देव शामिल रहीं।