Breaking- भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.1 करने का निर्णय, चार दशकों में सबसे कम ब्याज दर

editor1
1 Min Read

दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े देशभर में करीब 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी करने का निर्णय लिया है।

new-modern

होली पर्व से ठीक पूर्व हुए इस निर्णय को नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की गुवाहाटी में सम्पन्न दो दिवसीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड के निर्णय के बाद यह दर वित्त मंत्रालय को सहमति के लिए भेजी जाएगी।

बताते चलें कि यह बीते चार दशकों में सबसे कम ब्याज दर है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह दर 8.5 फीसदी दी। इससे पहले ईपीएफ पर ब्याज दर सबसे कम 8 फीसदी 1977-78 में थी।