पिथौरागढ़ में ऑनलाइन 24 हजार की ठगी, साइबर सेल ने दिलाए वापस

पिथौरागढ़। साइबर सेल की सजगता और तत्परता से ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में 24 हजार रूपये की धनराशि वापस कराई गई। पय्यांपौड़ी,…

पिथौरागढ़। साइबर सेल की सजगता और तत्परता से ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में 24 हजार रूपये की धनराशि वापस कराई गई। पय्यांपौड़ी, बलुवाकोट जिला पिथौरागढ़ निवासी हीरा सिंह पुत्र केशर सिंह ने विगत 6 मार्च को उनके खाते से 24 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने को लेकर एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत की गई।

जिस पर साइबर सेल पिथौरागढ़ की टीम ने ऑनलाइन विवरण आदि चैक कर जरूरी पत्राचार करने के बाद बीते 9 मार्च को शिकायतकर्ता के खाते में धनराशि वापस कराई गई।
पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी नये-नये तरीकों के जाल बिछाकर लोगों की मेहनत की कमाई से अपनी जेब भर रहे हैं।

यदि कोई गूगल पे, फोन-पे, पेटीएम आदि का प्रयोग कर रहे हैं तो सावधान रहें क्यों कि डिजिटल माध्यम से लेन-देन में ठगी की सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं। ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है या फिर नजदीकी थाने व साइबर सेल को सूचित किया जा सकता है।