बड़ी खबर : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, प्रदेश प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी जिस तरीके से उत्तराखंड में बदलाव लाने की बात कर रही थी, जिस तरीके से आम आदमी पार्टी खुद के संगठन को विकसित करने पर जोर दे रही थी।

वही आम आदमी पार्टी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कमजोर होती जा रही है और पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।


पहले बीजेपी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रविंद्र जुगरान ने पुनः भाजपा ज्वाइन करने का फैसला लिया, तो वहीं अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और आम आदमी पार्टी के गठन के वक्त से पार्टी के साथ रहे संजय भट्ट ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।

संजय भट्ट ने पार्टी के नेताओं पर तथा पार्टी के नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।संजय भट्ट के अनुसार पार्टी की में यूपी के नेताओं को वरीयता दी जा रही है।

यहां गढ़वाली और कुमाउनियों को पीछे किया जा रहा है तथा यूपी से लोगों को लाकर टिकट दिए जा रहे हैं।