Pithoragarh- संभलकर, जरा सा फिसले तो गए, जानलेवा बनी सड़क

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। सातशिलिंग-थल मोटरमार्ग में खड़कटिया, मेलापानी के पास आरसीसी उखड़ कर बीच सड़क में झील बन गई है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। गौरतलब है कि एडीबी द्वारा एक वर्ष पहले ही यहां पर आरसीसी का कार्य करवाया गया था, लेकिन अब सड़क का आरसीसी लगभग पूरी तरह उखड़ गया है और उसमें सिर्फ एक छोटी सी पगडंडी नुमा जगह बची है।

new-modern


पिथौरागढ़-थल-मुनस्यारी राज्य मार्ग के इस हिस्से में खासकर दोपहिया वाहन वाले जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।


बिना बारिश के भी यहां पर झील बनी रहती है और बारिश होने पर तो वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो जाती है।


पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि यह मुख्य सड़क है, जिससे पर्यटन नगरी मुनस्यारी और चौकोड़ी सहित ग्वालदम के लिए वाहनों की आवाजाही होती है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस सड़क को शीघ्र ठीक करवाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि ऐसा न होने पर कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।