shishu-mandir

Breaking : साल की आखिरी कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने लिए बड़े फैसले, पेंशन बढ़ाने से लेकर मनरेगा कर्मचारियों तक के लिए खुशखबरी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

आज धामी कैबिनेट की आखिरी बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई है। नीचे देखिए सभी फैसलों की लिस्ट।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म
बैठक में 26 मामलों पर निर्णय हुआ है।
सरकारी अस्पतालों में हर वर्ष बढ़ने वाले सर चार्ज का माफ किया गया
पीआरडी कर्मचारियों की मांग के लिए सीएम को किया गया अधिकृत
पीडब्ल्यूडी विभाग के संविदा कर्मचारियों के मांगों को पूरा करने के लिए चयन प्रक्रिया अधिकृत समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 200 बढ़ाया गया


1200 से 1400 बढाई गयी पेंशन
पति पत्नी दोनों को पेंशन देने पर मुहर

मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान मिलेगा वेतन
सरकारी महाविद्यालय और एक विकास खण्ड में एक इंटर कालेज में योग शिक्षकों की होगी भर्ती
214 योग शिक्षक की होगी नियुक्ति
गेस्ट टीचरों को मातृत्व अवकाश कब मिलेगा लाभ।
गेस्ट टीचर प्रभावित होने पर गृह जनपद में नियुक्ति को कैबिनेट ने मंजूरी
नगर निगम में विस्तार किए गए नए क्षेत्रों में व्यावसायिक भवनों पर टेक्स के लिए मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत
नरेंद्र नगर में विधि संस्थान खोले जाने को भी कैबिनेट नंन्दी मंजूरी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में किया गया बदलाव अब सीधे सरकार से लाभार्थी के खाते में जाएगा ऋण
हर जिले में डीडीसी बनाये जाने को भी मंजूरी
डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म कमेटी बनाये जाने पर मुहर
केदारनाथ में बिल्डिंग बायलाज में दी गयी छूट

उत्तराखंड खाद्यसुरक्षा सेवा नियमावली में किया गया संशोधन
हल्द्वानी नगर निगम में जीतपर नेगी कालोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने पर मुहर।


मसूरी में सँवाई होटल के भवन की ऊंचाई बनने पर मुहर
होटल के छत पर बनेगा हैलीपैड
उधम सिंह नगर में सुल्तानपुर को नगर पंचायत का मिला दर्जा।

बाजपुर चीनी मिल में जिन मजदूरों की मृत्य हुई है उनके आश्रितों को नौकरी दिए जाने के लिए सीएम को किया गया अधीकृत