अब आपके फ़ोन पर मिलेंगें LIC पालिसी के सारे अपडेट, बस करले ये काम

Life insurance corporation of India देश की सबसे बड़ी life insaurance company है। हम में से अधिकतर लोगों के पास LIC का कोई न कोई…

Life insurance corporation of India देश की सबसे बड़ी life insaurance company है। हम में से अधिकतर लोगों के पास LIC का कोई न कोई premium जरूर होता है। लेकिन अगर हमें कभी भी policy से जुड़ा कोई update चाहिए होता है तो हमें LIC agent से सम्पर्क करना पड़ता है और उसके बाद वो हमें उससे जुड़ी जानकारी देता है और कई बार वो व्यस्त है तो नही भी दे पाता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप Policy से जुड़े सारे update अपने फ़ोन पर पा सकते है वो भी बिना LIC agent की मदद के। चलिये जानते है कैसे।

अगर आप अपनी LIC policy से जुड़े update अपने फ़ोन पर चाहते है तो आपको पहले Life insurance corporation of India की official website www.licindia.in पर जाना है। यहां आपको homepage पर ही customer service का ऑप्शन दिखेगा आपको यहां click करना है। इसके बाद आपके सामने कैटेगरी screen खुलेगी जिसमें अलग अलग कैटेगोरी होगी आपको इसमे से update your contact details वाले option पर क्लिक करना है।

जब आप LIC website पर इस option को click करेंगें तो आपके सामने एक new page खुलेगा। यहां आपको कुछ details भरनी होंगी। इसके बाद एक declaration आपके सामने आएगा और आपको screen पर yes पर क्लिक करना है और इसे submit कर देना है। इसके बाद आपके आपका LIC number मांगा जाएगा। जब आप अपना LIC नंबर डाल दें तो आपको validate policy details पर click करना है। इसके बाद आपकी contact details LIC की site पर update हो जाएंगी और आपको Policy से जुड़े सारे update मिलने लगेंगें।