Uttarakhand :डॉक्टर की पत्नी को बनाया बंधक और कर डाली बड़ी लूट, यूकेडी नेता हिरासत में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अपराध की दृष्टि से शांत माने जाने वाली उत्तराखंड में अब अपराध के मामले बढ़ने लगे है और इसका एक कारण हमारे राजनेताओं का अपराधियों का साथ देना तथा अपराधियों का खुद राजनेता बनना भी है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से भी सामने आया है,जहां यूकेडी के जिला मंत्री को लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

new-modern


हरिद्वार में हुई लूट


मिली जानकारी के अनुसार haridwar के दयानंद नगरी कॉलोनी में रहने वाले आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र अग्रवाल के घर में 4 दिसंबर को कुछ बदमाश घुस गए। बदमाशों ने डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाया और उसके बाद घर से सोने के हार, कुंडल और रुपयों पर हाथ साफ करके फरार हो गए।


कर्ज में डूबा था जिस वजह से की लूट


लूट करने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल का जिला मंत्री शहजाद भी शामिल था। पुलिस को आरोपी के पास से ₹293000 की नकदी भी मिली। बताया जा रहा है कि यूकेडी का जिला मंत्री कर्ज में डूब चुका था,जिस वजह से उसके द्वारा इस लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस की टीम के द्वारा एककड पथरी गांव के पास से सोमवार की सुबह शहजाद पुत्र अशरफ एवं राशिद अली पुत्र तस्लीम उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया।