Pithoragarh – महंगाई के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला फूंका

पिथौरागढ़। बढ़ती महंगाई के विरोध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान सिल्थाम तिराहे पर जिलाध्यक्ष त्रिलोक…

पिथौरागढ़। बढ़ती महंगाई के विरोध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान सिल्थाम तिराहे पर जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

कांग्रेसियों ने कहा सरकार ने आम आदमी की रोजी रोटी मुश्किल में डाली

 पुतला दहन करते हुए जिलाध्यक्ष महर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि चप्पल में चलने वालों को भी हवाई जहाज की सैर कराएंगे, लेकिन अब हालत ये है कि बढ़ती महंगाई के कारण हवाई जहाज में चलने वाले लोग भी चप्पल में चलने को मजबूर हो गए हैं। आम आदमी के लिए अपनी दिनचर्या चलाना मुश्किल हो गया है। 

पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता खीमराज जोशी ने कहा सरकार ने एक हफ्ते पेट्रोल के दाम स्थिर किये, दूसरी ओर से फोन के रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, सब्जी आदि महंगी कर जनता पर बोझ डाल दिया है।


प्रदर्शन में हिमांशु ओझा, भुवन जोशी, आरके, भूरे मियां अंसारी, जगदीश जोशी, कार्तिक खर्कवाल, हर्षित जोशी, अभय पाल, बाब कन्याल, शहवाज खान, जावेद खान, शंकर खड़ायत और योगेश नगरकोटी आदि शामिल थे।