नाटकों के माध्यम से बच्चियों के साथ भेदभाव पर किया प्रहार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आरंभ की टीम ने नगर में जगह-जगह किये नुक्कड़ नाटक

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को आरंभ स्टडी सर्किल की टीम ने जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। इन नाटकों के जरिये टीम ने लड़कियों तथा महिलाओं के दैनिक जीवन मे होने वाली परेशानियों जैसे माहवारी और इनसे जुड़ी कुरीतियों आदि पर चोट की।
आरंभ की टीम ने इस अवसर पर पिथौरागढ़ में विगत 5 वर्षों के दौरान हुई बालिका शिशु हत्याओं के खिलाफ आवाज़ उठाई। नुक्कड़ नाटकों के जरिये लड़कयों द्वारा रोज छोटी छोटी इच्छाओं का दमन करने की पीड़ा को बखूबी दिखाया गया। इस दौरान जगह-जगह टीम ने लड़कियों के साथ घर के भीतर और समाज में होने वाले भेदभावों को कविताओं और गीतों के जरिये उठाया और उसके खिलाफ उठ खड़े होने की अपील की। टीम ने रामलीला मैदान, सिमलगैर बाजार, गाँधी चैक, सुभाष चैक, केमू स्टेशन, रोडवेज स्टेशन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। नाटक की हर प्रस्तुति के बाद आरंभ की सक्रिय सदस्य नूतन ने महिला सशक्तीकरण की स्थिति और वर्तमान राजनीति पर प्रकाश डाला और कहा कि महिला अधिकारों और समानता के लिए संघर्ष करने वालों को साथ आना होगा। टीम में चेतना, अमित, दीपक, किशोर, निधि, आशीष, जितेश, मुकेश आदि शामिल थे।

new-modern
gyan-vigyan