Almora – एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा मंत्री को एसएसजे के कुलपति का फूंका पुतला

सोबन सिंह जीना विवि के ​कुलपति को हटाये जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई मुखर हो गया है। एनएसयूआई ने आज छात्र महासंघ के सचिव…

सोबन सिंह जीना विवि के ​कुलपति को हटाये जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई मुखर हो गया है। एनएसयूआई ने आज छात्र महासंघ के सचिव चेतन चम्याल और प्रकाश मेहरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, और एसएसजे के कुलपति का पुतला फूंका।


छात्र नेताओ ने कहा कि नैनीताल उच्च न्यायालय ने एक मामले में सुनवाई करते हुए एसएसजे के कुलपति की नियुक्ति को अवैध बताते हुए नियुक्ति हो रद कर दिया था। लेकिन उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के आदेश का अनुपालन नही किया गया और आज भी कुलपति ना तो इस्तीफा दिया और ना ही सरकार ने उन्हे हटाया है। कहा कि सरकार और कुलपति उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रही हैं। कहा कि अगर जल्द ही कुलपति को नही हटाया गया तो एनएसयूआई अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के साथ ही विश्वविद्यालय का घेराव करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र नेता हिमांशु जोशी,दीपांशु आर्या, पंकज कुमार,मनोज मेहरा,प्रियंका चम्याल,पूजा बिष्ट,किरन सिंगवाल,रश्मि बिष्ट,सोनी बिष्ट आदि शामिल रहे।