Almora Breaking-एसटीएफ का जेल में छापा, मोबाइल फोन और नगदी बरामद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

स्पेशल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस के छापे में जेल में बंद दो कैदियों के पास से नगदी,मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स, उगाही,जेल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एसटीएफ ने एक साथ कई जगहो पर एक साथ छापेमारी की हैं।

Almora- एसएसजे ​विवि के कुलपति को हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड एसटीएफ ने वर्ष की चौथी रेड में अल्मोड़ा जेल में बंद महिपाल और अंकित बिष्ट की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फ़ोन,एयर फ़ोन,एक सिम और चौबीस हज़ार नगद बरामद किये। महिपाल हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है जबकि अंकित नारकोटिक्स एक्ट के मामले में जेल में बंद है।

corona से मौत पर राहत राशि देने की कवायद शुरू , आवेदन मिलने के 30 दिनों के भीतर मिलेंगे 50 हजार

जेल के अंदर से नारकोटिक्स का व्यापार कराने का नेटवर्क ध्वस्त करने करने के लिये पौड़ी, कोटद्वार,बड़ोवाला(दून),ऋषिकेश के साथ ही बरेली, शाहजहापुर में अलग-अलग एक साथ रेड की गयी। बताया गया है कि अभी तक रेड में लाखो रुपये, नारकोटिक्स के साथ बरामद किये गये है। इस गैंग के लिए ऑनलाइन ट्रांसक्शन से पैसे इकट्ठा कर के जेल में पहुचांने वाला भी पौड़ी से गिरफ्तार किया गया है।

बड़ी खबर : जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या है कारण