Uttarakhand- सीएम धामी ने 100 फिट ऊंचा तिरंगा फहराकर किया लोकार्पित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़। डीडीहाट में अपने पैतृक गांव रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सुबह जिला मुख्यालय के चंडाक रोड स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने नव स्थापित 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झंडे का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र गान गाया तथा सलामी ली।

new-modern

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देव एवं वीरों की भूमि है। तिरंगा हमारे युवाओं में देश भक्ति और प्रेरणा बढ़ाने का कार्य करेगा। 100 फिट ऊंचाई पर लहराता तिरंगा सभी के मानस पटल व स्मृति में रहेगा और यह हमारी आन-बान-शान को मजबूत करने का काम करेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने वन विश्राम गृह में पौधरोपण भी किया।

इस अवसर पर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक चंद्रा पंत, अध्यक्ष नगर पालिका राजेंद्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामंत, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केदार जोशी, आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार, आईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अनुराधा पाल, डीएफओ विनय भार्गव, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।