Uttarakhand- बढ़ती महंगाई के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया उपवास, उपवास को किया जनता को समर्पित

देहरादून। 4 नवंबर 2021- इन दिनों पूरा देश महंगाई से त्रस्त है जिस कारण दीपावली पर भी लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा…

देहरादून। 4 नवंबर 2021- इन दिनों पूरा देश महंगाई से त्रस्त है जिस कारण दीपावली पर भी लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि बीती रात केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्णयों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी का अंदेशा है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने आज बढ़ती महंगाई के विरुद्ध में अपने आवास पर उपवास रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई से सबसे अधिक पीड़ित है और त्यौहारों का उत्साह फीका पड़ गया है। उनका यह उपवास जनता को समर्पित है। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाए जाएं।