Almora- शिक्षा के क्षेत्र में ‘पहल संस्था’ कर रही यह सराहनीय कार्य

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। पहल संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों के क्रम में प्रति वर्ष की भांति आज नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं की प्री तैयारी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 6 हेतु प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं एवं कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

new-modern

पहल संस्था की ओर से छात्र छात्राओं को नि: शुल्क कापी पेन आदि भी वितरित की गई। कोविड नियमों का पालन करते हुए यह परीक्षा एक वर्ष बाद पुनः पहल संस्था द्वारा आरम्भ की गई है। पहल संस्था की ओर से नवीन जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा अगले माह पुनः इस प्रकार की परीक्षा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर अनेक अध्यापक/अध्यापिकाओं ने संस्था का सहयोग किया, जिसमें नारायण सिंह मेहरा, दीप चंद्र बलोदी, शंकर बिष्ट, मंजू त्रिपाठी, गीता पाण्डे और विशेष अतिथि के रुप में युवा समाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार गर्वित पंत उपस्थित रहे।