चंंपावत ब्रेकिंग-स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार, यहां का है मामला

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

चंपावत, 2 अक्टूबर 2021

नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान क्रेक डाउन के तहत 2 अलग-अलग घटनाओ में टनकपुर व चम्पावत में पुलिस ने तीन लोगो से 8.54 ग्राम स्मैक बरामद करने के साथ ही 1 मोटर साइकिल भी सीज की हैं। तीनो ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक मैदानी क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर व लोहाघाट क्षेत्र में बेचने के लिये ला रहे थे।


अभियान क्रेक डाउन के तहत विगत दिवस शुक्रवार 1 अक्टूबर को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत थाना टनकपुर पुलिस ने टैक्सी स्टैण्ड रोड टनकपुर से मोटरसाईकिल में सवार कामरान खान उर्फ कम्मो पुत्र रेहान खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी अम्बेडकरनगर, टनकपुर के कब्जे से 4.00 ग्राम स्मैक और अमित मण्डल पुत्र गौरव मण्डल, उम्र 24 वर्ष, निवासी बंगाली कॉलोनी थाना टनकपुर के कब्जे से 3.02 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया।


दोनो के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुन्दन सिंह बोहरा,कैलाश राम,गुलाम जिलानी,शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।


वही एक दूसरे मामले में आज यानि 2 अक्टूबर को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुडियानी में तुषार कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी मीना बाजार लोहाघाट के कब्जे से 1.52 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जितेंद्र कुमार के खिलाफ कोतवाली चंपावत में धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम मेंउप निरीक्षम ज्योति प्रकाश प्रभारी एचपीयू, हिमानी गहतोड़ी,जीवन सौन एचपीयू,दुर्गानाथ,सुनील आगरी,तुलसी प्रसाद भट्ट,पूरन सिंह शामिल रहे।