समस्या:पुलहिंडोला में पेयजल कर्मियों का कार्य बहिष्कार और जनता का प्रदर्शन

editor1
2 Min Read

नकुल पंत

लोहाघाट।विकासखंड लोहाघाट के पुलहिंडोला में संचालित पेयजल योजना में पंप हाउस तथा वितरण आदि का कार्य संचालित कर रहे दोनों कर्मचारियों द्वारा दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया गया।कार्य बहिष्कार के कारण व्यवस्था चरमरा गई है।दोनों दैनिक कर्मियों का कहना है कि उन्हें आठ महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है।जिससे उनका परिवार चला पाना मुश्किल हो रहा है।कहा कि जब तक उनका मानदेय का भुगतान नहीं होता है तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।बुधवार को कर्मियों के कार्य बहिष्कार से पुलहिंडोला वासियो को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है,पानी न मिलने से होटल व्यवसायी खासे परेशान रहे।

कर्मियों की हड़ताल के कारण पुलहिंडोला में दूसरे दिन भी पेयजल आपूर्ति नही हो सकी। इधर बुधवार को पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से गुस्सायें लोगों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। कहा कि पंद्रह दिन पूर्व जनता द्वारा पेयजल योजना के कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने तथा पेयजल लाइन कई जगह लीकेज होने के संबंध में प्रदर्शन किया गया था।कहा कि विभाग द्वारा तब भी कोई रुचि नही ली गई तथा अब कर्मियों को मानदेय भुगतान न हो पाने के कारण पानी मिल पाना दूभर हो गया है।प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मण सिंह भंडारी,आन सिंह भंडारी,दान सिंह भंडारी,जगदीश जोशी,तेज सिंह,कमल पांडेय,प्रह्लाद सिंह,महेश लाल,डुंगर सिंह,शाहिल आदि थे।