Uttarakhand- बंद पुस्तकालय खुलवाने की डीएम से की मांग

पिथौरागढ़ सहयोगी, 4 अगस्त 2021 यूथ कांग्रेस ने बुधवार को नवागंतुक जिलाधिकारी से मिलकर सूचना विभाग परिसर में स्थित जिला पुस्तकालय खुलवाने की मांग की…

0a398dfeb0f4c73ddeb00b4eb3dd884f
पिथौरागढ़ सहयोगी, 4 अगस्त 2021

यूथ कांग्रेस ने बुधवार को नवागंतुक जिलाधिकारी से मिलकर सूचना विभाग परिसर में स्थित जिला पुस्तकालय खुलवाने की मांग की है।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में युवाओं ने ज्ञापन देकर कहा कि कोरोना महामारी के चलते पुस्तकालय बंद हैं, जबकि शिक्षण संस्थान खुल गए हैं।

जिले के दूरदराज के विद्यार्थियों सहित अधिकांश छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधित अध्ययन को लेकर जिला पुस्तकालय पर निर्भर हैं। यूथ कांग्रेस ने कोविड गाइड लाइन के तहत छात्र हित में नियमित पुस्तकालय खोलने की मांग की है।