जिले में 1 नया कोरोना केस, संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 6049

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

813fe3adfeb6195181583066c26facbc

new-modern

बागेश्वर, 4 अगस्त 2021
जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण का 1 नया केस सामने आया है। जबकि आज कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किये गये है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 254 सैंपल भेजे गए है। जिसमें एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

सीएमओ ने बताया कि जिले से अब तक कोरोना के 109733 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। जिसमें 6049 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। कुल संक्रमितों में से अब तक 5982 मरीज स्वस्थ हो चुके है।

जनपद में वर्तमान में 11 एक्टिव केस होम आइसोलेशन में है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।