बागेश्वर (Bageshwar) में सार्वजनिक स्थलों और पर्यटक स्थलों पर लगेगें म्यूरल, डीएम ने दिये यह निर्देश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

f2865fa46c823602e8b1ae4d3e493b11
बागेश्वर, 4 अगस्त 2021

जनपद में कुमाऊंनी संस्कृति को बढावा देने तथा पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार की पहल पर जनपद के सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों पर कुमाऊं की संस्कृति से ओतप्रोत 15 म्यूरल लगाये जायेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बागेश्वर पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कहा कि पर्यटक स्थलों में म्यूरल लगने से जहां एक ओर जनपद में आने वाले पर्यटक कुमाऊंनी संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे, वहीं, दूसरी ओर यहां की युवा पीढी भी अपनी संस्कृति को समझ सकेंगी। 

उन्होंने कहा कि जनपद को सुंदर बनाने व कुमाऊंनी संस्कृति को बढावा देने के लिए वर्तमान में 5 म्यूरल उपलब्ध हुए है तथा शेष 10 म्यूरल जल्द ही उपलब्ध हो जायेंगे, जो सार्वजनिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर लगाये जायेगें। 

उन्होंने कहा कि म्यूरल तैयार करने के लिए जिला योजना मद से 30 लाख, 16 हजार रूपये की धनराशि जारी की गयी है, जिसे कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को उपलब्ध करायी गयी है।