उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET-I & II) हेतु ऐसे करें आवेदन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

2c2fb93df347d8712bd6f084597cfab7

new-modern

देहरादून। 2 सितंबर 2021- उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों/सहायक प्राप्त विद्यालयो आदि में शिक्षक के रूप में कैरियर तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET-I & II) हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 1 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। दिनांक 26 नवंबर 2021 को यह परीक्षा प्रस्तावित है।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने हेतु परिषद की वेबसाइट https://ukutet.com/default.aspx देखी जा सकती है।

आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें।