52 साल पहले था ‘सबसे लंबे प्लेटफॉर्म’

गोरखपुर: रेलवे स्टेशन को विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म (4483 फीट यानी 1366.33 मीटर) का दर्जा हासिल है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पूर्वोत्तर…

293e336348441bf4b0847aa0c637ab8e

गोरखपुर: रेलवे स्टेशन को विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म (4483 फीट यानी 1366.33 मीटर) का दर्जा हासिल है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे में 52 साल पहले भी एक स्टेशन ऐसा था जिसका प्लेटफॉर्म देश में सबसे लंबा (2450 फीट) था। जी हां, यह प्लेटफॉर्म था सोनपुर रेलवे स्टेशन का, जो अब पूर्व मध्य रेलवे में है। भारत में सबसे बड़ा ट्रांसशिपमेंट यार्ड, गरहरा भी सोनपुर जिले में था।

दरअसल, सोनपुर मंडल का औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री प्रो. मधु दंडवते ने 21 अक्तूबर 1978 को किया था। गौरतलब है कि सोनपुर हमेशा पूर्वोत्तर रेलवे पर रेल आवाजाही का एक बहुत ही महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। 1969 में एनईआर के मंडलीकरण से पहले, सोनपुर एनईआर पर आठ रेलवे जिलों में सबसे बड़ा था। इसे देश में सोनपुर को सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म (2450 फीट की लंबाई के साथ) होने का गौरव भी प्राप्त था।

इसके अलावा पलेजाघाट-महेंद्रु घाट और महादेवपुर घाट और भागलपुर के बीच स्टीमर सेवाएं भी सोनपुर जिले में थी। सोनपुर के सामरिक महत्व को देखते हुए यह 15.08.1975 से एक ऑपरेटिंग डिवीजन के रूप में कार्य कर रहा था।

सोनपुर को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला आयोजित करने का गौरव प्राप्त है जो हरिहर नाथ मंदिर के पास आयोजित किया जाता है। यह गंगा और गंडक नदी के संगम पर स्थित है।

विश्व के 10 सबसे लंबे प्लेटफॉर्म
1. गोरखपुर रेलवे स्टेशन (यूपी), प्लेटफार्म की लंबाई 4483 फीट यानी 1366.33 मीटर।
2. कोल्लम रेलवे स्टेशन (केरल), प्लेटफार्म की लंबाई 3873 फीट यानी 1180.5 मीटर।
3. खड़गपुर रेलवे स्टेशन (पश्चिम बंगाल), प्लेटफार्म की लंबाई 3519 फीट यानी 1072.5 मीटर।
4. शिकागो (यूएस) का स्टेट स्ट्रीट सब-वे है, प्लेटफार्म की लंबाई 3501 फीट यानी 1067 मीटर (नार्थ अमेरिका में सबसे लंबा प्लेटफॉर्म)।
5. बिलासपुर रेलवे स्टेशन (छत्तीसगढ़), प्लेटफार्म की लंबाई 2631 फीट यानी 802 मीटर।

6. शेरेटन शटल टर्मिनल फोकस्टोन (यूके) का है, प्लेटफॉर्म की लंबाई 2595 फीट यानी 791 मीटर यूरोप का सबसे लंबा स्टेशन।
7. झांसी रेलवे स्टेशन (यूपी), प्लेटफॉर्म की लंबाई  2526 फीट यानी 770 मीटर।
8. पर्थ (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) का ईस्ट पर्थ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म की लंबाई 2526 फीट यानी 770 मीटर, ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा स्टेशन।
9. कैलगूर्ली स्टेशन (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया), प्लेटफॉर्म की लंबाई 2493 फीट यानी 760 मीटर।
10. सोनपुर स्टेशन (बिहार) प्लेटफॉर्म की लंबाई 2421 फीट यानी 738 मीटर।