दुकानदार की पुलिस हिरासत में मौत

सिलचर: रोंगपुर पुलिस थाने के कोराटीग्राम इलाके में किराना दुकान मालिक को कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने के आरोप में शुक्रवार को एक ग्राहक के…

e79d44d12fc7a88dbcb134a00811d433

सिलचर: रोंगपुर पुलिस थाने के कोराटीग्राम इलाके में किराना दुकान मालिक को कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने के आरोप में शुक्रवार को एक ग्राहक के साथ गिरफ्तार किया गया था। 50 वर्षीय दुकानदार बाबुल बानिक ने पुलिस हिरासत में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। इसके बाद उन्हें सिलचर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, दुकानदार की मौत के बाद 500 से ज्यादा लोग कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क पर निकल आए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर दुकानदार को हिरासत में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कछार के पुलिस अधीक्षक वीसी चंद्रकांत समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, मृत दुकानदार की पत्नी ने दावा किया कि वह किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं थे और उन्होंने कर्फ्यू के दौरान दुकान नहीं खोली थी, बल्कि परिवार के लिए चीनी लाने गए थे। पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थिति तनावपूर्ण, मगर नियंत्रण में है।