नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जमकर हो रहे ट्रोल

मुंबई। किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं था कि उससे पहले ही दूसरा शुरू हो गया है। हर हफ्ते शो…

1d6883f19510f0029e91891f78b8aa3e

मुंबई। किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं था कि उससे पहले ही दूसरा शुरू हो गया है। हर हफ्ते शो एक नए विवाद में फंस जाता है। सोशल मीडिया पर शो कई कारणों के चलते लोगों के निशाने पर रहता है। कभी कंटस्टेंट्स की गायिकी को लेकर तो कभी मेकर्स की टीआरपी के लिए की गई मेहनत को लेकर। इनमें से एक कारण एपिसोड के दौरान जजों का ओवर रिएक्शन भी है। खासतौर पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को तो शो में रोने के लिए जमकर ट्रोल किया जाता है। अब एक बार फिर से शो के तीनों जज लोगों के निशाने पर हैं।

क्यों नाराज हैं फैंस ?
लोगों का कहना है कि कंटस्टेंट की छोटी सी बात पर जज जबरदस्ती ओवर रिएक्ट करते हैं। दरअसल, शो के जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ये लोग बिना बात के इमोशनल ड्रामा करते हैं।

साथ ही लोगों का कहना है कि बिना बात रोकर, इमोशनल होकर और फिर जबरदस्ती का माहौल बनाकर शो को एक ड्रामा शो बना दिया है। इसके साथ ही ट्विटर पर मीम्स का सिलसिला भी शुरू हो गया है जिसमें जजों की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। लोगों ने जजों के रिएक्शन पर जमकर मीम्स बनाए हैं।

आपको बता दें कि सीजन की शुरुआत में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज थे। इसके बाद कोरोना के कारण विशाल ददलानी ने शो से दूरी बना ली और उनकी जगह पर शो के पुराने जज अनु मलिक आ गए, वहीं नेहा कक्कड़ ने अभी भी वापसी नहीं की है। लोगों का कहना है कि सभी जज झूठा रोना रोते रहते हैं। 

मीम्स के सिलसिले के दौरान एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘इंडियन आइडल दुनिया का एकमात्र शो है जहां प्रतियोगी स्थायी होते हैं और जज बदलते रहते हैं।’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘मेरा छोटा भाई जो भी ग्लिसरीन बनाता है, उससे पूछा जाना चाहिए कि इंडियन आइडल में इसका कितना उपयोग होता है।’

बात करें इस सीजन की तो फिलहाल शो में कुल 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, सायली कांबले, सवाई भाट, मोहम्मद दानिश, आशीष कुलकर्णी और निहाल तारो शामिल हैं। शो में दो हफ्ते पहले ही क्लासिकल सिंगर अंजलि गायकवाड़ को एलिमिनेट किया गया था। ये एलिमिनेशन भी सोशल मीडिया पर खासा विवादों में आ गया था। लोगों ने आरोप लगाया था कि मेकर्स ने शनमुख प्रिया को बचाने के लिए अंजलि को बाहर किया था।