Almora- लक्ष्मेश्वर में क्षतिग्रस्त सड़क(damaged road) व पैराफिट निर्माण कार्य शुरू

  अल्मोड़ा, 17 जून 2021- लक्ष्मेश्वर में अल्मोड़ा कोसी मार्ग में क्षतिग्रस्त सड़क व पैराफिट(damaged road) निर्माण कार्य विभाग ने शुरू कर दिया है। वार्ड…

25083a359c125f04950e5244f35dfecc
 

अल्मोड़ा, 17 जून 2021- लक्ष्मेश्वर में अल्मोड़ा कोसी मार्ग में क्षतिग्रस्त सड़क व पैराफिट(damaged road) निर्माण कार्य विभाग ने शुरू कर दिया है।

वार्ड सभासद अमित साह (मोनू )ने बताया खुटकुनी भैरव मंदिर लक्ष्मेश्वर के पास टूटी रोड(damaged road) एवं पैराफिट का कार्य आज से शुरू हो गया है ।

उत्तराखण्ड कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर,73 तोड़ चुके है दम

उन्होंने विभाग से  कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण  मजबूती के साथ करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों की दलील है कि कि इस कार्य को करवाने के लिए हम पहले से ही प्रयासरत थे लेकिन कोविड कर्फ्यू के कारण  कार्य शुरू नहीं हो रहा था ।

अब कार्य शुरू कर दिया है शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण हो जाएगा और लोगों को एवं क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।