देहरादून, 21 जून 2021- अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा ने देहरादून में मुख्यमंत्री (CM Rawat) तीरथ सिंह रावत से भेंट की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने विगत दिनों आयी भारी बरसात से उनके संसदीय क्षेत्र के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर चम्पावत में हुए भारी नुक़सान से हुई क्षति पर चर्चा की।
और यथाशीघ्र वहाँ हुए स्थानीय ज़नो के भवनों ,खेतों और मोटरमार्गों ,पुलों के पुनर्निर्माण हेतु राहतराशि तत्काल निर्गत करवाने का आग्रह किया ।
टम्टा ने बताया कि मुख्यमंत्री (CM Rawat)द्वारा क्षेत्र की समस्याओं पर गम्भीरता से से विचार कर सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के समय पूर्व में ही अपनी तैयारी रखें ।
उन्होंने बताया कि सीएम (CM Rawat)ने इस संबंध में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

