आनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिता का हुआ आगाज, करें आवेदन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

2c2fb93df347d8712bd6f084597cfab7

new-modern

अल्मोड़ा। संस्कृत भाषा के प्रचार – प्रसार एवं बाल प्रतिभा विकास के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा नर्सरी से पॉचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए जनपद स्तरीय आनलाइन संस्कृत प्रतियोगिता शुरु की गयी है।

प्रतियोगिता के अन्तर्गत एकल मंत्र, स्त्रोत, गीता श्लोक, संस्कृत गीत, संस्कृत वन्दना की वीडियो रिकार्ड कर प्रेषित करना हैं। यह प्रतियोगिता 20 जुलाई से 19 अगस्त तक जारी रहेंगी इस प्रतियोगिता में राजकीय,अशासकीय,प्राइवेट ,निजी ,संस्थागत सभी विद्यालय प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने तथा अधिक जानकारी के लिए अल्मोडा जनपद के संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट के नंबर 9411316600 और जनपद सह संयोजक अनिल ढौडियाल से संपर्क किया जा सकता है। बताया कि सभी बच्चे अपनीं प्रतिभा को दिखानें के लिए प्रतिभाग अवश्य करें।