बागेश्वर कोरोना अपडेट: कोरोना के 2 नये केस, एक्टिव केस 14

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

d5aa0a17c53e0bf8a9b39a081477862c

new-modern

बागेश्वर, 6 अगस्त 2021
जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नये केस सामने आये है। जबकि आज कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किये गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 181 सैंपल भेजे गए है। जिसमें दो सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

सीएमओ ने बताया कि जिले से अब तक कोरोना के 110231 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। जिसमें 6053 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। कुल संक्रमितों में से अब तक 5983 मरीज स्वस्थ हो चुके है।

जनपद में वर्तमान में 14 एक्टिव केस है। जिसमें 2 कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है जबकि 12 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।