Uttarakhand- डाॅक्टर, बिजली के मुद्दे पर पिथौरागढ़ में प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


 पिथौरागढ़ सहयोगी, 7 अगस्त 2021

new-modern

जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर अलगड़ा क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टर की मांग और बिजली लाइन ठीक करने की मांग को लेकर शनिवार को विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रदीप पाल और पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में अलगड़ा में किया प्रदर्शन किया गया। 

इन नेताओं ने कहा कि अलगड़ा क्षेत्र के आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर को हरिद्वार अटैच किया गया है जबकि डाॅक्टर का वेतन अलगड़ा अस्पताल से निर्गत होता है। 

इन दिनों अस्पताल के फार्मेसिस्ट छुट्टी पर हैं और अस्पताल बंद है, जिससे क्षेत्रावासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में बदहाल बिजली लाइन का मामला भी उठाया।

कहा कि लाइन काफी पुरानी है, थोड़ी हवा चलने और बारिश होने पर बिजली चली जाती है। इन समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी रोष है। उन्होंने जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। 

में कुंदन सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह, राजेश भट्ट, श्याम दत्त भट्ट, नरेंद्र ज्याला, भूपाल सिंह ज्याला, पप्पू आर्या, गौरव, सौरभ और चंचल बोरा आदि शामिल थे।