Weather Update- चार दिन तक उत्तराखण्ड में रहेगा ऐसा मौसम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

पूरे उत्तराखण्ड में इस समय मानसून की वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम​ विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो इसके अनुसार अगले चार दिनों तक इससे निजात मिलने की उम्मीद कम ही है।

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अगस्त को उत्तराखंड के देहरादून , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों व शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ साथ बौछार हो सकती है। 

11 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, 12 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ बौछार हो सकती है।

अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना व्यक्त की गई है।