उत्तराखण्ड में D.EL.ED संघ का धरना शुरू, शंखनाद व थाली पीटकर की नियुक्ति की मांग

डायट डीएलएड (D.EL.ED) संघ के बैनर तले प्रशिक्षितों ने प्राथमिक भर्ती शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। इस मौके पर…

77cba96a4515d29b5919e8f1f00d3a86

डायट डीएलएड (D.EL.ED) संघ के बैनर तले प्रशिक्षितों ने प्राथमिक भर्ती शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रशिक्षितों को आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है।

कहा कि कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना है और सरकार प्राथमिक भर्ती के मामले में मौन साधे हुई है। उन्हें मजबूर होकर आंदोलन के​ लिए विवश होना पड़ रहा है।  

मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने कहा कि एक ओर तो सरकार 24000 भर्ती जारी करने की बात कर रही है और इनमें से 3000 शिक्षकों के पद प्राथमिक शिक्षक के ही है।

कहा कि सरकार की असवेंदनशीता व विभागीय लापरवाही के कारण प्रा​थमिक शिक्षक भर्ती का मामला अभी भी कोर्ट मे लंबित हैं और इसके कारण डायट डीएलएड प्रशिक्षित 2019 में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। इस मौके पर सभी जिलों के डायट प्रशिक्षु मौजूद रहे।