Uttarakhand::: पूर्व सीएम हरीश रावत की कार में दिखा सांप अचानक हुआ गायब, मचा हड़कंप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

77cf167028d183ba22b5f721815e67d7

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार में सांप आने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर बाद सांप अचानक गायब हो गया। वन विभाग की टीम की कई घंटे के रेसक्यू के बाद भी सांप का कुछ पता नहीं चल सका। 

दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत बीती रात घंटाघर स्थित गीता भवन में जन्माष्टमी की झांकी के दर्शनों के लिए गए थे। रात करीब 11 बजे जब वह अपने आवास के लिए लौटने लगे तो धारा चौकी के बाहर खड़ी उनकी कार की बोनट पर सांप दिखा। इससे हड़कंप मच पड़ा। 
 

सूचना मिलने पर धारा चौकी के इंचार्ज शिशुपाल सिंह राणा मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को भी बुलाया। इतनी देर में सांप अचानक गायब हो गया। इस दौरान हरीश रावत करीब आधा घंटा चौकी में बैठे रहे। लेकिन जब सांप का कुछ पता न चल सका तो वह किसी कार्यकर्ता की कार से घर लौटे। 
 

पूर्व सीएम रावत ने वन विभाग की टीम को सांप को नहीं मारने व उसे सुरक्षित पकड़ने की हिदायत दी।​ फिलहाल उनकी कार अभी धारा चौकी के बाहर ही खड़ी की गई है। कार के अंदर सांप की तलाश की जा रही है।