Uttarakhand- भारत दुनिया का पहला देश जहां सबसे अधिक वैक्शीनेशन: धामी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

280571225b3cc3cd95da4e912926b02f

new-modern

पिथौरागढ सहयोगी। मंगलवार को धारचूला में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संकट पर भी बात रखी। कहा कि भारत दुनिया का पहला देश है जहां सबसे अधिक वैक्शीनेशन किया जा रहा है। 

सीएम ने कहा कोरोना कम हुआ है पर खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोविड नियमों का अनुपालन अवश्य करें। 

उन्होंने कहा कि अगले 4 महीने में प्रदेश में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा। केन्द्र से उत्तराखंड को 20 लाख वैक्सीन उपलब्ध करा दिए गए हैं। 

सीएम ने आशा कार्यकर्तियों से वार्ता कर कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान को सरकार प्रयासरत है। सीएम ने सभी अधिकारियों को कार्यों का सरलीकरण करते हुए उनका त्वरित निस्तारण करने ​के निर्देश दिए, ताकि निचले स्तर की समस्याओं के निस्तारण के लिए लोगों को तहसील, जिला एवं राज्य स्तर तक न आना पड़े।