shishu-mandir

सोनू सूद ने आई के जे केयर फाउंडेशन से मिलाया हाथ

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


अम्बाला :- उत्तर भारत में अपने निरंतर सेवा कार्यों से समाजसेवा की अग्रिम पंक्ति में शामिल हुई आई के जे केयर फाउंडेशन से पंजाब एरिया में सेवा कार्यों हेतु सूद चैरिटी फाउंडेशन ने समन्वय किया है। बालीवुड स्टार सोनू सूद द्वारा समाजसेवा के कार्यो से पूरी दुनिया भली भांति परिचित है। सूद चैरिटी फाउंडेशन के जरिए सोनू सूद व उनके परिवार द्वारा इन सेवा कार्यों को चलाया जा रहा है। आई के जे केयर फाउंडेशन के ट्रस्टी संजीव जुनेजा व सोनू सूद अच्छे मित्र हैं व दोनों ने एकजुट होकर समाजसेवा में विस्तार करने का मन बनाया है। शुरूआत में आई के जे केयर फाउंडेशन से ट्रस्टी राधिका चीमा व गुरविन्द्र चीमा द्वारा एक एंबुलेंस सोनू सूद के निवास स्थान पंजाब के मोगा जाकर उनकी बहन मालविका सूद सच्चर को मोगा के उपायुक्त के करकमलों द्वारा सौंपी गई। सोनू सूद द्वारा आई के जे केयर फाउंडेशन से हाथ मिलाने पर संजीव जुनेजा ने कहा कि सोनू भाई, आपके द्वारा जरूरतमंद लोगों की भलाई हेतु किए उदाहरणात्मक प्रयास सबके लिए प्रेरणादायी हैं। सूद चैरिटी फाउंडेशन से सहयोग व उनके कार्यों में भागीदारी करना आई के जे केयर फाउंडेशन के लिए गर्व का विषय है। संस्था के ट्रस्टी उषा जुनेजा व सारा जुनेजा के साथ सभी सदस्यों ने इस मिलन पर अपनी खुशी व्यक्त की है।

new-modern
gyan-vigyan