बाजार में घूम रहा था मानसिक रूप से बीमार शख्स , पुलिस (police) ने आगे आकर किया ये नेक काम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

डीडीहाट/ पिथौरागढ़, 16 मई 2021

new-modern

डीडीहाट पुलिस (police) ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने उसके घर तक सकुशल पहुचानें का काम किया है। पुलिस के इस कदम की सभी तारीफ कर रहे है।

अच्छी खबर- कोरोना महामारी के दौरान आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अनिवार्यता नहीं


जानकारी के मुताबिक 14 मई शुक्रवार को डीडीहाट बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति घूमता हुआ पाया गया। पुलिस कर्मियों ने उससे उसका नाम पता पूछा तो वह सही जबाब नही दे पाया। उसने अपना नाम जीवन बताया और चंपावत जिले के 7—8 अलग—अलग गांवो का पता बताते लगा।

केंद्र सरकार ने ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों के लिए जारी की नई कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)


इसके बाद पुलिस ने इसके बताये गये सभी गांवों के ग्राम प्रधानों से संपर्क किया। चंपावत जिले के लोहाघाट के पास ग्राम कुमोद के ग्राम प्रधान ने उसके इसी गांव के महिपाल सिंह के पुत्र होने की पुष्टि की।

देश की राजधानी में फिर बड़ा कोरोना लाकडाउन (Corona Lockdown)

जिसके बाद उक्त व्यक्ति को पिथौरागढ़ पुलिस ने कांस्टेबल के साथ एचोली चौकी तक भिजवाया गया और इसके बाद वाहन के माध्यम से बाराकोट उसके भाई के सुपुर्द कर दिया। उसके घर वालों ने अपने पुत्र के सकुशल प्राप्त हो जाने पर डीडीहाट पुलिस को धन्यवाद दिया है।

अल्मोड़ा में Corona का कहर, 3 और ने तोड़ा दम