कोरोना (corona) का कहर: अल्मोड़ा में आज मिले रिकॉर्ड 376 नए संक्रमित, 3 की मौत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 15 मई 2021- अल्मोड़ा में कोरोना (corona) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शनिवार यानि आज रिकॉर्ड 376 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि 3 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है।

new-modern

Uttarakhand- उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 197 कोरोना संक्रमितों की मौत

आज ताकुला में 78, ताड़ीखेत में 38, द्वाराहाट में 13, स्याल्दे में 23, हवालबाग में 11, लमगड़ा में 84, स्याल्दे में 23, रानीखेत लोकल में 22, भैंसियाछाना में 31, भिकियासैंण में 2, धौलादेवी में 16 जबकि चौखुटिया में 1 मरीज कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 35 केस अल्मोड़ा लोकल व आस-पास के स्थानों के हैं।

यह भी पढ़े…..

पिथौरागढ़ में 9 और लोगों ने कोरोना (Corona) से जान गंवाई

नये मामले सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना सं​क्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,942 पहुंच गई है। जबकि 7,378 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1456 पहुंच चुकी है। अब तक 108 लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके है।

Corona: युवाओं के लिए इस तिथि को पहुंचेगी 7 हजार डोज, 45 प्लस के लिए वैक्सीन का संकट

बताते चले कि इससे पहले अल्मोड़ा में बीते 6 मई को 353 संक्रमित मिले थे। 10 दिन बाद सर्वाधिक मामले सामने आए है। नगर के बाद कोरोना संक्रमण गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा है।

यह भी पढ़े…..

Corona- संक्रमितों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और आक्सीजन परिवहन के लिए नोडल अधिकारी नामित

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos