shishu-mandir

Betalghat- ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर (Mask and sanitizer) का किया वितरण

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

बेतलाघाट (Betalghat), 10 मई 2021- उत्तराखंड एसोसिएशन आप नॉर्थ अमेरिका के सौजन्य से शिवराज सिंह बोहरा द्वारा उपलब्ध करवाई गयी राहत सामग्री का रविवार व सोमवार को बेतालघाट के ऊचाकोट मल्लागाव, तल्लागाव व ओड़ाबास्कोट आदि गांवों में वितरण किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजय कुमार व पंकज बधानी द्वारा मल्लागाव में कैंप लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाइजर (Mask and sanitizer), फूड सप्लीमेंट आदि का वितरण किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

Betalghat- ब्लाॅक के इस गांव में बनाया माइक्रोकंटेनमेंट जोन

Betalghat- युवा व्यापार मण्डल कार्यकारणी का गठन, तारा भंडारी बने अध्यक्ष

बता दें कि ऊचाकोट के मल्लागाव, तल्ला गांव बीते दिनों 60 से अधिक लोगों का आरटी—पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में ऊचाकोट, मल्लीसेरी के मूल निवासी शिवराज सिंह बोहरा ने ऊचाकोट की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उत्तराखंड के प्रवासियों की संस्था उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नॉर्थ अमेरिका के माध्यम से मदद का हाथ बढ़ाया और मल्लागाव के ही निवासी डॉ. कुलवंत सिंह जलाल के नाम आर्थिक पैकेज भेजा।

जिससे सामाजिक कार्यकर्ता कुलवंत सिंह जलाल ने विभिन्न माध्यमों से राहत व बचाव सामग्री की व्यवस्था कर Betalghat के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण कराया।

इसी क्रम में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर रतनदीप को उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था के द्वारा प्रदत्त दो आक्सीमीटर व एक थर्मल स्कैनर तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तल्लीसेटी (खौला) कि चिकित्सक डॉ. उषा त्रिपाठी को एक आक्सीमीटर व एक थर्मल स्कैनर भेंट किया।

उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था की इस पहल पर नैनीताल विधायक संजीव आर्य, राज्य मंत्री पीसी गोरखा, प्रमुख आनंदी बुधानी, जिला पंचायत सदस्य आशा आर्या व मंजू आर्या सहित समस्त प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं समाजसेवियों ने उत्तराखंड एसोसिएशन आफ अमेरिका संस्था की सराहना की आभार जताया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos