सड़क चौड़ीकरण में मुआवजा न मिलने पर कनालीछीना में लोग नाराज

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
पिथौरागढ़। कनालीछीना क्षेत्र के लोगों ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान कटी काश्तकारों की भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग और और पोस्ट आफिस में इंटरनेट कनेक्टीविटी बेहतर करने की मांग को लेकर यहा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद रक्षा मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

प्रदर्शन के बाद ब्लाॅक प्रमुख प्रशांत भंडारी के नेतृत्व में लोगों ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि कनालीछीना ब्लाॅक के अन्तर्गत जौलजीबी से पलेटा तक बीआरओ तथा लोनिवि द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़े पैमाने पर काश्तकारों की कृषि भूमि भी काट दी। इसमें से अधिकांश परिवार कृषि पर ही निर्भर हैं, लेकिन भूमि कटान का मुआवजा आज तक काश्तकारों को नहीं मिला है। उन्होंने जल्द भूमि कटान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। इसके अलावा क्षेत्रवासियों की मांग है कि विकासखंड कनालीछीना के अन्तर्गत पोस्ट आफिस कई महीने से कोई आनलाइन कार्य नहीं हो रहे हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं और उन्हें इसके लिए जिला मुख्यालय दौड़ना पड़ रहा हैै। उन्होंने जल्द आनलाइन व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड और रक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में समस्याओं का जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शन में अंकित चैहान, विजय कुमार समेत क्षेत्र के अनेक लोग शामिल थे।