अल्मोड़ा (Almora) के इस मुहल्ले में नहीं आ रहा है पानी, लोग नाराज

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 05 अप्रैल 2021— अल्मोड़ा (Almora) शहर के थपलिया मोहल्ले में लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यहां पानी की आपूर्ति (Water supply) का निश्चित समय भी नहीं हो रही है और कई लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है नाराज लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया और नगर पालिका के सभासद मनोज जोशी ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

new-modern

बैठक के बाद एक ज्ञापन सहायक अभियंता जल संस्थान को भेजा गया जिसमें पानी की आपूर्ति (Water supply) व्यवस्था को तत्काल सुधारे जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़े….

भाजपा का दावा जल्द ठीक होगी अल्मोड़ा की पेयजल आपूर्ति (Drinking water supply)

Almora Breaking- लैगिंग अपराध मामले में अभियुक्त को 5 साल की सजा व अर्थदंड

ज्ञापन में कहा गया है कि मोहल्ले में पानी खोले जाने की समय अवधि और समय निश्चित नहीं है। कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जहां पानी आ भी रहा है तो वहां पानी में प्रेशर नहीं है। सभी ने एक स्वर में पानी आपूर्ति को सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर कनेक्शनों की जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़े….

Almora- तेज रफ्तार डंपर खाई में गिरा, चालक की मौत 2 घायल

ज्ञापन देने वालों में उमेश तिवारी, तारा चन्द्र जोशी, मुकेश जोशी, सुधीर बिष्ट, केएस नयाल, आशीष तिवारी, उमेश पांडे, विजय अधिकारी, मदन सिंह आदि लोग मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw