Almora- खेलेंगे युवा और लाएंगे मेडल अभियान के तहत ढौरा के युवाओं को बांटी क्रिकेट किट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Almora

अल्मोड़ा , 13 मार्च 2021- “गांव की प्रतिभा खोजने की पहल खेलेंगे युवा और लाएंगे मेडल”
अभियान के तहत आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/ पूर्व क्रिकेटर/ पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम बिट्टू कर्नाटक ने विधानसभा अल्मोड़ा (Almora) के विकासखंड लमगड़ा के ग्रामसभा- ढौरा ग्रामसभा-बज्वाड, टम्टूडा , मल्ला ढौरा गाँवों के युवाओं को क्रिकेट किट वितरण किया।

new-modern

ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा को बड़े स्तर प्रदर्शित कर सके व खेल कूद में अव्वल रहकर शाररिक व मानसिक रूप से फिट रह सके। इस उद्देश्य ‌के साथ Almora मे यह खेल सामग्री बांटी गई।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवभूमि में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा हैं और प्रदेश के अधिकतर युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को चलाने का एक ही मकसद हैं की युवा सही पथ पर बढे, नशे के जंजाल से बाहर आए और खेल के प्रति अग्रसर हो।

यह भी पढ़े….

Almora- जिला अस्पताल का स्टाफ नर्स मामला गरमाया, स्वास्थ्य कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

किट वितरण कार्यक्रम में बिट्टू कर्नाटक के साथ सूबेदार आनंद सिंह, राकेश बिष्ट, हिम्मत सिंह, हरीश सिजवाली, राजेश अधिकारी, बच्ची सिंह सांगा, रोहित शैली, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हेम जोशी, मनोज कुमार, चंदन कुमार, बहादुर राम, अजय कुमार, भुवन कुमार, संजय कुमार, विष्णु कुमार, रोहित कुमार, संदीप कुमार, निर्मल कुमार, रोहित कुमार, गोलू कुमार, अक्षय कुमार, सूरज कुमार, सुनील कुमार ,सागर कुमार शुभम चौहान विक्रम नेगी, आशुतोष गोस्वामी, नवनीत अधिकारी, दिव्यांशु अधिकारी, गौरव गोस्वामी, रवि सिजवाली सहित अनेकों युवा खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw