shishu-mandir

Bageshwar- बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर, 13 मार्च 2021
जिला बार एसोसिएशन Bageshwar के तत्वाधान में तहसील परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव निर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को जिला जज सीपी बिजल्वाण ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

new-modern
gyan-vigyan

शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिला जज कुलदीप शर्मा, सीजेएम लक्ष्मण सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण त्रिचा रावत ने भी शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े….

Bageshwar गैरसैंण मंडल बनाएं जाने के विरोध में आया युवा कांग्रेस दल

बागेश्वर (Bageshwar) में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास करें- जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिला जज ने विनोद कुमार भट्ट अध्यक्ष, राजेश कुमार रौतेला उपाध्यक्ष, चन्दन सिंह ऐठानी सचिव, ओम प्रकाश तिवारी सह सचिव, पंकज सिंह कोषाध्यक्ष तथा बसंत बल्लभ पाठक कार्यकारिणी सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर जिला जज ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि बार एवं बेंच एक ही सिक्के के दो पहलु है, जिन्हें आपसी समन्वय के साथ न्याय संगत में कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना है। उन्होंने कहा कि पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। तथा नई कार्यकारिणी से भी इसी तरह से कार्य करने की अपेक्षा की जाती है।

यह भी पढ़े….

Bageshwar- बागेश्वर-कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता का निधन (Death)

Bageshwar news- भालू की पित्तियों और कस्तूरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि शासकीय अधिवक्ताओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं, जो आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के दौरान अग्रेंजों के खिलाफ देशवासियों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि पिछली कार्यकारिणी द्वारा भी कई क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कई बेहतर कार्य किये है।

इसी तरह से उन्होंने नव निर्वाचित कार्यकारिणी से भी अपेक्षा की है कि वे भी पुलिस, न्याय पालिका व जिला प्रशासन के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन व बार एसोसिएशन के साथ आपसी समन्वय की किसी प्रकार की कोई कमी नही रहेगी।

इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता बसंत कुमार, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन गोविन्द भण्डारी, अधिवक्ता कुन्दन सिंह धपोला, मनोज कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी Bageshwar योगेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, कोतवाल डीआर वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलीक दिलीप खेतवाल, किशन सिंह मलड़ा, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, इन्द्र सिंह परिहार सहित शासकीय अधिवक्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मनोज जोशी द्वारा किया गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/