शाबास शटलर:- नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीते दो स्वर्ण

चिराग के बाद डबल्स में गोल्ड जीतने वाली दूसरी जोड़ी बनी शिवम व प्रणव की जोड़ी अदिति एकल में तथा शिवम् व प्रणव की जोड़ी…

चिराग के बाद डबल्स में गोल्ड जीतने वाली दूसरी जोड़ी बनी शिवम व प्रणव की जोड़ी

अदिति एकल में तथा शिवम् व प्रणव की जोड़ी ने युगल में जीता स्वर्ण व अन्या चौहान की जोड़ी ने जीता कांस्य

IMG 20181202 WA0035

अल्मोड़ा:- बैंगलुरु में आयोजित नेशनल सब जूनियर बैड्मिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन कर २ स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता |
यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर 17 बालिकाओं के एकल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने फ़ाइनल में कर्नाटक की जाननी अनंत कुमार को 17-21,21-15 व 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया
अंडर 17 में अदिति राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली बालिका बनी|IMG 20181202 WA0034

अंडर 15 बालकों के युगल में उत्तराखंड के शिवम व प्रणव की जोड़ी ने तमिलनाडु सतेक्ष सिंह दिल्ली व साई यकला पुद्दुचेरी को सीधे सेटों मे हराकर स्वर्ण पदक जीता
चिराग़ सेन के बाद अंडर 17 युगल में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी जोड़ी बनी
अंडर 15 बालिकाओं के युगल में उत्तराखंड की अन्या चौहान की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता
उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए खिलाड़ियों व उनके कोच डी के सेन , लोकेश नेगी व मैनेजर गोकुल मेहता को बधाई प्रेषित की है|