पिथौरागढ़ (Pithoragarh) महाविद्यालय में विज्ञान सप्ताह शुरू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

पिथौरागढ़ सहयोगी, 22 फरवरी 2021
एलएमएस महाविद्यालय पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में सोमवार को विज्ञान सप्ताह का आग़ाज़ हो गया। क्विज़ प्रतियोगिता के प्रथम चरण के आयोजन से हफ्ते भर चलने वाली प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो गयी।

new-modern

Pithoragarh- जीआईसी शैलकुमारी में एनएसीसी विस्तार प्लान की शुरूआत

सोमवार को बीएड सभागार में आयोजित क्विज़ के प्रथम चरण को ऑफलाइन देने विभिन्न संकायों से 40 प्रतिभागी पहुंचे, जिन्हें आधे घंटे का समय दिया गया। आधे घंटे में वैकल्पिक 30 प्रश्नों को पूरा करना था। क्विज़ डॉ. रिचा और डॉ. नीता की मौजूदगी में हुआ।

क्विज़ का ऑनलाइन संस्करण कल आयोजित किया जाएगा। आयोजक मंडल की रिया ने बताया कि क्विज़ के पहले चरण के विजेता दूसरे व आखरी चरण में जाएंगे जो 26 को सबकी मौजूदगी में किया जाएगा।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर आगामी सप्ताह को विज्ञान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

Pithoragarh- महंगाई के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

गुरुवार को स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता व शुक्रवार को स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण व विज्ञान विषयों पर प्रस्तुतिकरण आधारित प्रतियोगिताएँ होंगी। क्विज आयोजकों में सूरज, सागर, रोहित, दीपक व अन्य शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/