Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

अल्मोड़ा— 4 बसों से 88 प्रवासी मजदूर(Migrant labor) भेजे गए उत्तर प्रदेश

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Lock down

88 migrant labor sent by 4 buses to Uttar Pradesh

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 23 मई 2020
लॉक डाउन(Lock Down) में फंसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 88 प्रवासी मजदूरों (Migrant labor) को जिला प्रशासन से 4 बसों के माध्यम से उनके गृह जनपदों को भेजा गया. यह सभी प्रवासी मजदूर (Migrant labor) अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों में रहते थे.

new-modern
gyan-vigyan

उत्तर प्रदेश को भेजे गए मजदूरों (Migrant labor) में लखीमपुर के 12, बरेली व मुरादाबाद के 11-11, रामपुर 6, पीलीभीत 8, बिजनौर व अलीगढ के 5-5, गाजियाबाद 4, लखनऊ व प्रतापगढ़ के 3-3, कासगंज, कानुपर, कुशीनगर, श्रावस्ती, सुल्तापुर, गाजीपुर के 2-2, बलिया, बहराईच, हरदोई, देवरिया, जौनपुर, अयोध्या, गोरखपुर एवं गौतमबुद्ध के 1-1 मजदूर शामिल थे.

सभी मजदूरों (Migrant labor) का विधिवत रूप में स्वास्थ परीक्षण एवं भोजन उपलब्ध कराने के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एसओपी के अनुरूप बसों के माध्यम से भेजा गया.

इन मजदूरों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह को भेजा जा रहा है.