shishu-mandir

खुशखबरी- देश में आज से शुरू होने जा रही है 5G इंटरनेट सेवाएं

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। भारतीयों के लिए खुशी की बात है कि आज से देश में 5G सेवाओं की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में 5जी सेवा की लॉचिंग करेंगे। इसके साथ ही लोग तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकेंगे। हालांकि, आम लोगों तक सेवा को पहुंचने में वक्त लगेगा। 5जी इंटरनेट की स्पीड वर्तमान स्पीड से 10-12 गुना तक तेज होगी।

new-modern
gyan-vigyan

सर्विस की शुरुआत आम लोगों के लिए करने को लेकर दो बड़ी कंपनियों रिलायंस जियो और एयरटेल ने पहले ही जानकारी दे रखी है। रिलायंस जियो दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करेगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

जानकारी के अनुसार आज देश की तीन सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियां कार्यक्रम में पीएम मोदी के सामने 5जी इंटरनेट का एक-एक डेमो प्रदर्शित करेंगी। रिलायंस जियो मुंबई के स्कूल टीचर को महाराष्ट्र, गुजरात व ओडिशा के छात्रों से 5जी नेटवर्क से कनेक्ट करेगी। इसमें शिक्षक ऑगमेंटेड रियलिटी के इस्तेमाल से मीलों दूर बैठे छात्रों को पढ़ा कर दिखाएंगे।