shishu-mandir

अल्मोड़ा पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई कहा,  चुनाव बहिष्कार के लिए लोगों को उकसा रहे थे ये लोग

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- आगामी नगरपालिका चुनाव के दृष्टिगत 31 लोगों के विरूद्व पुलिस ने 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की है| रविवार को कांस्टेबल इन्द्र कुमार व ललित मोहन द्वारा अपने बीट गश्त के दौरान ग्राम- रैलापाली में गाॅव के लोगों द्वारा नगरपालिका चुनाव के बहिष्कार किये जाने एवं प्रत्याशियों पर चुनाव न लड़ने हेतु लगातार उकसाया जाने के सम्बंध में सूचना दी। सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी कोतवाली एसएसआई संन्तोष देवरानी द्वारा मौके पर जाकर पूछ-ताछ किया गया तो विदित हुआ कि पूर्व में ग्राम- रैलापाली ग्रामीण क्षेत्र में था एवं कुछ समय पूर्व ही राज्य सरकार द्वारा उक्त ग्राम को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है परन्तु ग्राम वासियों द्वारा पूर्व से ही अपने गाॅव को नगर पालिका क्षेत्र से हटवाने के लिए प्रयासरत एवं संघर्षरत थे। निकट भविष्य में नगर पालिका चुनाव प्रस्तावित होने के कारण कुछ लोगों द्वारा चुनाव हेतु अपनी दावेदारी हेतु नामाॅकन कराने के उपरान्त भी गाॅव की कुछ महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा नगरपालिका चुनाव बहिष्कार हेतु प्रत्याशियों को भड़काने हेतु प्रयत्नशील हैं। जिससे भविष्य में नगर पालिका चुनाव में शान्ति व्यवस्था भंग होने के संम्भावना के दृष्टिगत एसएसआई संन्तोष देवरानी द्वारा 31 लोगों के विरूद्व 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए न्यायालय को रिर्पोट प्रेषित की गयी है। जिससे आगामी नगरपालिका चुनाव में शान्तिव्यवस्था बनी रहे।

Screenshot-5

 

new-modern
gyan-vigyan